Technology| जब से कोरोना का दौर आया है लोगों की दुनिया बदल गई है। लोग अब तकनीकी से जुड़ गए है। उनके प्रत्येक काम कम्प्यूटर या लैपटॉप के जरिए ही होते हैं आजकल छोटे छोटे बच्चे भी कम्प्यूटर के माध्यम से अपनी क्लासेस करते हैं। लेकिन कई बार हम कम्प्यूटर पर काम करते करते चीजो को बार बार दोहरे से ऊब जाते हैं और सोंचते है कि काश कोई शार्टकट मिल जाए जिसके जरिए हम अपने काम को जल्दी से जल्दी कर सकें। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कम्प्यूटर की उन शार्टकट बटनों की जानकारी जो काम को जल्दी करने में मदद भी करती है और जल्दी इनकी जानकारी आपको कहीं नहीं मिलती है।
window+L
इस शार्टकट की का उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर को डिरेक्ट लॉक कर सकते हैं। यदि आप इस शार्टकट key का उपयोग करते हैं तो आपके सिस्टम से दूर हटने के बाद भी कोई आपका डेटा नहीं देख सकता है।
Ctrl+ y
कई बार हम कम्प्यूटर में कुछ गलत लिख देते हैं और सिर बैक्स्पेस key का इस्तेमाल करके उसे इरेज करते हैं। आप इसके लिए इन शार्टकट की का भी उपयोग कर सकते हैं।
Shift+ insert
वैसे तो हम किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए कंट्रोल के साथ c दबाते है। लेकिन इस शार्टकट key का इस्तेमाल करके हम अपने कंटेंट को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।
Ctrl+Home और Ctrl+End
किसी भी काम मे ऊपर की और जाने के लिए Ctrl+Home और अंत मे जाने के लिए Ctrl+End शॉर्टकट की का इस्तेमाल किया जाता है।
Window+ D
कई बार हम कम्प्यूटर पर काम करते हुए चाहते हैं कि हम डेक्सटॉप पर पहुंच जाए। इस शार्टकट key का इस्तेमाल सामान्यतः डायरेक्ट डेक्सटॉप पर पहुंचने के लिए किया जाता है।
Alt +TAB
यदि आप कम्प्यूटर के key बोर्ड से काम कर रहे हैं और माउस को नहीं छूना चाहते हैं। तो आप इस शार्टकट key का इस्तेमाल कीजिए। यह आपके कंप्यूटर पर खुले टैब को आपके समाने खोल देगा।