Home Tech खबरें Honor की ये स्मार्टफोन सीरीज़ सभी Phones को पीछे छोड़ रही-

Honor की ये स्मार्टफोन सीरीज़ सभी Phones को पीछे छोड़ रही-

58
0

डेस्कहॉनर मैजिक सिरीज़ में कंपनी ने दो नए फ़ोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने Honor Magic 4 और Honor Magic 4 Pro को अब मार्किट में उतारा है। कंपनी के इन दोनों वेरिएंट्स ने मार्किट में उतरते ही सभी को पीछे छोड़ दिया है। इसका कैमरा, अमेज़िंग फ़ीचर्स, प्रोसेसर और इसकी फ़ास्ट चार्जिंग के चर्चे पूरी मार्किट में फ़ोन की हाईप को लगातार इनक्रीज़ करते जा रहें हैं।

Honor Magic 4 एंड Magic 4 pro में 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जेन के 1 चिपसेट के साथ ही 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर भी दिए गए हैं। अगर फ़ोन की कीमत के बारे में करें तो ऑनर मैजिक 4 की शुरुआती कीमत 899 यूरो यानी भारतीय करेंसी में करीब 76,000 रुपये है। वहीं, मैजिक 4 प्रो; 1099 यूरो जो 93,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ मार्किट में उतारा गया है।

Honor magic 4 pro में कंपनी ने 1213×2848 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का फ्लेक्स OLED क्वॉड डिस्प्ले भी दिया है। साथ ही फोन में कंपनी 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर रही है। इस मोबाइल में 8जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। यह प्रोसेसर कंपनी की GPU X Technology के साथ आता है जो मोबाइल गेमिंग के एक्सपीरियंस को और भी अच्छा कर देगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फ्लिकर सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।