डेस्क। समय बताने वाली घड़ी भी आज क्या नही कर सकती। बीते कुछ सालों में जब पहली स्मार्टवॉच लॉन्च हुई देखते ही देखते ये टेक के साथ ही फैशन ट्रेंड बन गई।
भारतीय बाजार में Smartwatch की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि मोबाइल फ़ोन की तरह ही इसने पूरी दुनिया को आपके हाथों में लाकर रख दिया है। और अब समय देखने के अलावा घड़ी से कई सारे दूसरे काम किए जाते हैं जैसे कालिंग, चैटिंग, फोटोग्राफी…आदि।
Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch: ये जबरदस्त स्मार्टवॉच बहुत ही अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इस वॉच में आपको 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड भी मौजूद हैं। इंस्टेंट चार्ज फीचर के साथ कंपनी यह भी दावा करती है कि इसकी बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में 25 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।
इस स्मार्टवॉच में आपको नॉइज़ हेल्ड सूट के अंदर आपको हार्ट रेट, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर और मैन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग जैसे मोड मिलेंगे।
यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है यानी पानी में खराब नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि सिंगल फुल चार्ज में इसे 7 दिन तक की इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,199 रुपए है।