img

डेस्क। इन दिनों स्मार्टफोन लॉन्च का सिलसिला चल उठा है। इसी कड़ी में Realme भी अपना लेटेस्ट फ़ोन, Realme C35 लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस फ़ोन की खासियत यह है कि बिल्कुल सस्ता और टिकाऊ फ़ोन हैं। यह फ़ोन Realme-C सीरीज़ की कड़ी में हैं। 

Realme India ने ट्वीट कर रिलीज की जानकारी दी, “क्या आप #NayeZamaneKaEntertainment के लिए तैयार हैं? #बने रहें! #realmeC35 हमारे आधिकारिक चैनलों पर दोपहर 12:30 बजे, 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है।” आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार सी सीरीज़ का Realme C35; रिफ्रेश डिजाइन, अच्छी बैटरी, अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ आता है।

फोन में क्या है खास, जानिए

 कंपनी की माने तो, “Realme C35 एक 50MP AI ट्रिपल कैमरा से लैस होगा, जो आपको देंगे क्वालिटी फोटोग्राफी का आनंद। इस सीरीज के फ़ोन्स में कंपनी पहली बार FHD 6.6-इंच स्क्रीन दे रही है। साथ ही यह इस सी सीरीज़ का सबसे पतला, हल्का और सस्ता फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी साथ ही फ़ोन के साथ आपको मिलेगा एक चार्जर।

ये भी पढ़ें:JioPhone Next खरीदने में आ रहीं दिक्कत, यहां से करें बुक

एक ई-कमर्स साइट की माने तो जानकारी के मुताबिक, फोन सुपर पावर सेविंग मोड और 18W पावर एडॉप्टर के साथ आता है। फोन 600nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। Realme C35 के 2GB और 3GB रैम दोनों ही ऑप्शन में आने के कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि इसकी अभी कोई औपचारिक घोषणा कंपनी ने नहीं की हैं। इस फ़ोन की कीमत 8,999 रुपये से कम है। सूत्रों के अनुसार फ़ोन ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों ही तारीखों से खरीदा जा सकेगा।