img

तकनीकी:- माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर का लोग लम्बे समय से उपयोग कर रहे हैं। लोग इसे स्वतंत्रत प्लेटफार्म के रूप में देखते है ओर इसके माध्यम से आपने विचारों को साझा करते हैं। वही अभी हाल ही में टेस्ला कम्पनी के मालिक एलन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने में।दिलचस्पी दिखाई थी ओर ट्वीटर के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील फाइनल की थी। लेकिन अब एलन मस्क का ट्वीटर को खरीदने का इरादा बदल गया है ओर उन्होंने ट्वीटर डील को रद्द कर दिया है। 

ट्वीटर डील रद्द होने के बाद अगर हम शेयर मार्केट पर नजर डाले तो वहां आज ट्वीटर की हालत खस्ता नजर आई ओर ट्वीटर के शेयर में आज काफी गिरावट देखने को मिली। ट्वीटर के शेयर में 11 फीसदीं की गिरावट आने से उसके 3.2 अरब डॉलर एक झटके में साफ हो गए। ट्वीटर के टूटे शेयर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्लूबर्ग ने कहा कि एलन मस्क द्वारा ट्वीटर डील कैंसिल किये जाने के बाद ट्वीटर को काफी नुकसान हुआ है। मार्केट में इस समय ट्वीटर के शेयर काफी नीचे ट्रेंड कर रहे हैं। 
वही 11 फीसदीं की गिरावट के बाद यह कहा जा रहा है कि आगामी समय मे ट्वीटर को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। वही अभी ट्वीटर के शेयर 30 फीसदीं तक नीचे गिर सकते है जो ट्वीटर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। एडम क्रिसफुली ने कहा यह कोई बड़ी बात नही है कि ट्वीटर के शेयर नीचे गिर रहे हैं। क्योंकि मस्क डील तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं मस्क के आने के बाद से ट्वीटर ने काफी उतार चढ़ाव का सामना किया है।