तकनीकी;- जब से एलन मस्क ने ट्वीटर खरीदा है। ट्वीटर विवादों में घिरा हुआ है। एलन मस्क ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि 8 डॉलर में आप ट्वीटर पर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं।
वही अब फर्जी खाता धारकों ने ट्वीटर से ब्लू टिक खरीद लिया है। और अपने अकाउंट से ट्वीट किया इससे परेशान ट्विटर ने शुक्रवार को फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा रोक दी है।
जानकारी के लिए बता दें मस्क के ट्विटर खरीदने से पहले ब्लू टिक सिर्फ सेलिब्रिटीज, पत्रकारों, नेताओं आदि को ही मिलता था और ट्विटर इन खातों को प्रमाणित करता था।
लेकिन मस्क ने नियम बदले ओर कहा अब जो व्यक्ति 8 डॉलर का भुगतान करने में सक्षम है उसे नीला टिक मिल जाएगा। लेकिन यह नीला टिक समस्या बन गया और एक व्यक्ति ने नीला टिक खरीद कर इंसुलिन फ्री का ट्वीट किया। जिसको लेकर कम्पनी को माफी मांगनी पड़ी और अब ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को रोक दिया है।