डेस्क। यूं तो हर रोज कोई न कोई फ़ोन लॉच होता है। पर एक आम आदमी के लिए इसका कुछ खास महत्व नहीं होता। उसे जब भी सहूलियत के हिसाब से फ़ोन खरीदना होता है तो उस समय के फ़ोन्स की लिस्ट और प्राइसिंग को कंपेयर करके मिडिल क्लास मैन फ़ोन खरीदता है।
इसी कड़ी में बता दें कि आने वाला हफ्ता भारत में कई स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। अगर आप एक ऐसे नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसमें आधुनिक फीचर्स के साथ ही दमदार कैमरा, अच्छा बैटरी बैकअप मिले साथ ही बजट फ्रेंडली भी हो। तो आपको बता दें कि भारत में फ़ोन उत्पाद करने वाली प्रमुख चीनी कंपनियां जल्द ही अपने बजट स्मार्टहोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
ये फोन इस हफ्ते के अंत तक भारत में दस्तक दे सकते हैं।
पहला फोन Redmi की ओर से आने वाला Redmi 10A स्मार्टफोन है। इसके 20 अप्रैल 2022 को लॉन्च होने की आशंका जताई जा रही है। फ़ोन के फ़ीचर्स को लेकर अभी कंपनी ने खुलकर कुछ भी नहीं बताया है लेकिन जैसा कि फ़ोन चीन में लॉन्च हो चुका है तो उसकी ब्रेफिंग के बारे में जान लीजिए।
चीन में लॉन्च हुए मॉडल के हिसाब से इसमें मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर साथ ही 6GB तक रैम दिया गया है। फ़ोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। भारतीय कर्रेंसी में इसकी कीमत 7,599 रुपये तक हो सकती है।
दूसरा फ़ोन Realme Narzo 50A Prime है। इस फोन को भारत में 30 अप्रैल, 2022 को लॉन्च किए जाने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन 6.6 इंच के डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ ही 50 एमपी + 2 एमपी + 0.3 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। इस फ़ोन की कीमत 10690 रुपये हो सकती है।