img

डेस्क। कॉलेज आने जाने के लिए या फिर ऑफिस जाने के लिए कोई ऐसी बाइक चाहिए जो कम दामों में मिले, अच्छा एवरेज दे और थोड़ी स्टाइलिश भी हो। पर अगर ऐसे में हम कहें कि आप बुलेट लेने का सोच सकते हैं तो आप कहेंगे की बुलेट और कम दामों में ऐसा तो इंपॉसिबल है। पर आज हम एक ऐसे आफर के बारे में बात करेंगे जो सच में आपको कम दामों में बुलेट ऑफर करेगा।

क्रूजर बाइक सेगमेंट की एक लंबी रेंज आज बाजार में मौजूद है जिसमें 150 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की कई बाइक मिलती हैं। इस मौजूदा रेंज में से एक क्रूजर बाइक है रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा 350। कंपनी की ओर से पेश यह बाइक अपनी स्टाइलिश बॉडी और दमदार इंजन के लिए काफी पसंद की जाती है।

वैसे तो रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 की कीमत 1.48 लाख रुपये है जिसके टॉप वेरिएंट में जाने पर इसकी कीमत 1.63 लाख रुपये हो जाती है। मगर हम आपको यहां उन ऑफर्स की बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनमें आप इन बाइक्स को बहुत ही कम दामों में अपना बना सकते हैं। ई-कमर्स वेबसाइट पर इन बाइक्स को लेकर कई ऑफर्स आपको देखने को मिल जाएंगे। आज हम इन्ही ऑफर्स में से कुछ पर बात करेंगे।

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 पर पहला ऑफर ई-कमर्स वेबसाइट और Old item सेल्लिंग OLX पर मिल रहा है जहां इसका 2012 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। ओनर ने इसकी कीमत 55,000 रुपये तय की है।

BIKEDEKHO वेबसाइट पर आपको दूसरा ऑफर देखने को मिलता है जहां इस रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसपर इसकी कीमत 55 हजार रुपये रखी गई है। 

इस कड़ी में तीसरा ऑफर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 के लिए DROOM वेबसाइट से चल रहा है जहां पर इस बाइक का 2011 मॉडल लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत 46,700 रुपये की होगी। 

वैसे तो आप इस बाइक की करंट कंडीशन को संबंधित वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे। पर जानकारी के लिए इसके कुछ फ़ीचर्स की बात कर लेते हैं। बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन भी दिया गया है। बता दे कि यह इंजन 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

अगर बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मौजूद हैं। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित भी किया जा चुका है।