img

 

WhatsApp Update Voice Notes on Status: वैसे तो दुनिया में कई सारे चैटिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, इसका यूज़ भी बढ़चढ़ कर किया जाता है पर एक ऐप जिसको लगभग हर कोई यूज करता है और ये चैटिंग के मामले में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है, वो है वॉट्सएप (WhatsApp)। आपभी व्हाट्सप्प का सबसे ज्यादा उपयोग करते होंगे।

समय-समय पर वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई तरह के आकर्षक और नए अपडेटेड फीचर्स जारी करता रहता है। इसी कड़ी में आ रही खबरों की मानें तो वॉट्सएप पर एक और नया फीचर आने वाला है जिसके बारे में सुनकर यूजर्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं और इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। हम आपको इस फीचर के बारे में बताएंगे कि ये फीचर क्या है और इसका फायदा क्या होने वाला है साथ ही ये कैसे और कब तक यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

WhatsApp लेकर आ रहा ये नया फीचर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि Voice Notes on Status का update बताया जा रहा है। यह फीचर वॉट्सएप के यूजर्स को कुछ ऐसा करने की अनुमति देगा जो अब तक वॉट्सएप पर यूजर्स के लिए इम्पॉसिब हैं। इस फीचर का सीधा संबंध वॉट्सएप के स्टेट्स है। सस्पेन्स खोलते हुए आपको बता दें कि वॉट्सएप जिस नए फीचर पर काम कर रहा है वो यह है कि अब यूजर्स वॉट्सएप पर तस्वीरें और वीडियोज के साथ-साथ ऑडियो नोट्स को भी स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे।

नए अपडेट के बाद आप जब भी कोई वॉट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) लगाएंगे, आप उसपर फोटोज और वीडियोज के अलावा वॉयस नोट्स (WhatsApp Voice Notes) का ऑप्शन पाएंगे जिसको इस्तेमाल कर के आप स्टेटस पर वॉइस नोट भी लगा सकेंगे। स्टेटस पर शेयर किए जाने वाले वॉयस नोट को ‘वॉयस स्टेटस’ (WhatsApp Voice Status) का नाम दिया गया है।

बता दें कि फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इससे जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि इसे कब तक और किन डिवाइसेज के लिए रिलीज किया जाना है।