img

डेस्क। सोशल मीडिया वेबसाइट्स में अगर कोई चेंज न हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता। यूज़र्स का ध्यान दूसरे नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स की ओर जाने लगता है। ऐसे में इन ऍप्लिकेशन्स में बदलाव (अपडेट) बेहद ही आवश्यक हो गया है। ऐसे में जानकारी मिली है कि नेटवर्किंग प्लेटफार्म WhatsApp जल्द ही अपने में बड़े अपडेट करने वाला है। Whatsapp के ये नए अप्डेट्स बेहद ही खास बताए जा रहे हैं। WhatsApp के ये नए अपडेट बिल्कुल ऐसे हैं कि इसको इस्तेमाल करने के बाद आपको एकदम Instagram वाली फीलिंग आएगी। तो वहीं कुछ लोग इसको टेलीग्राम अपडेट भी बता रहें हैं। 

जानिए क्या हैं व्हाट्सप्प पर आने वाले अपडेट्स-

Instagram की तरह रिएक्शन दे सकेंगे आप- इस नए अपडेट में आप इंस्टाग्राम की तरह ही किसी के मेस्सज पर रियेक्ट कर सकेंगे। यानी अब अगर किसी को रिप्लाई देने का टाइम नहीं है या बात करने का मन नही है तो बस क्या करना है रियेक्ट कर दीजिए।

Group Admin Delete message : इस अपडेट में सभी ग्रुप्स के एडमिन को एक स्पेशल पावर दे दी जाएगी, अब ग्रुप एडमिन किसी के भी पुराने से पुराने मेसेज को डिलीट कर सकेंगे। यह फीचर स्पेशली फेक न्यूज़ और फर्जी के मैसेजेस को रोकने के लिए लाया जा रहा है।

2GB तक फ़ाइल शेयरिंग – फाइल्स शेयरिंग के मामले में व्हाट्सप्प ने दिल खोलकर अपनी लिमिट्स को एक्सटेंड कर दिया हैं। अब आप व्हाट्सअप पर 2GB तक कि मीडिया फ़ाइल को शेयर कर पाएंगे। मतलब अब फिल्म्स भी व्हाट्सअप पर शेयर हो जाएंगी।

एक साथ 32 लोगों से कॉल : ये व्हाट्सएप पर एक बड़ा आगामी अपडेट माना जा रहा है क्योंकि अब आप एक साथ पूरे 32 लोगों से कनेक्ट कर सकेंगे। यानी अब ऑनलाइन क्लास और मीटिंग्स भी व्हाट्सप्प पर हो जाएंगी।