img

तकनीकी:- व्हाट्सएप एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो व्यक्ति के जीवन से जुड़ गया है हर कोई आज के समय मे व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है वही यह अक्सर अपने फीचर्स में अपडेट कर अपने यूजर्स को खुश करता रहता है। वही अब ख़बर है कि व्हाट्सएप को IPhone के कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स में बन्द किया जा रहा है। IPHone के इन मॉडल में 24 अक्टूबर के बाद से व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। 

हालांकि अभी तक कम्पनी ने इस विषय मे कोई कन्फर्म जानकारी नहीं दी है लेकिन जल्द ही यह खुलासा हो जाएगा की व्हाट्सएप किन iphone में अपनी सुविधा प्रतिबंधित करने की योजना बना रहा है। 
रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार Apple अपने iPhone यूजर्स को WhatsApp सपोर्ट बंद होने को लेकर अलर्ट कर रहा है. ये इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस उन iPhones पर काम नहीं करेगा। यह मुख्य रूप से उन सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम नहीं करेगा जो iOS 10 या iOS 11 पर काम करते हैं।
व्हाट्सएप की इस घोषणा से केवल दो मॉडल प्रभावित होंगे पहला iPhone 5 और iPhone 5c. यानी इन आईफोन्स में 24 अक्टूबर के बाद व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।