तकनीकी– जमाना बदल गया है। स्मार्टफोन आज हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। हम अपने दिन की शुरुआत स्मार्टफोन के साथ करते हैं। हमारा काम, हमारी सोशल लाइफ सब कुछ स्मार्टफोन पर निर्भर है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है जब स्मार्टफोन में कुछ ऐसी समस्या आ जाती है जो हमको काफी परेशान करती है। कई लोगों के स्मार्टफोन में सिम पड़ा होता है और उसपर लिखकर आता है no sim card या No Sim Card Error।लोग इसे देखकर काफी परेशान होने लगते हैं। कई लोग अपने स्मार्टफोन को बनवाने शॉप पर चले जाते हैं।
वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन में आने वाली इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
जानें क्या है तरीका-
1) अगर आपके फोन में बार-बार सिम कार्ड Error लिखकर आ रहा है। तो आपको सबसे पहले अपने सिम कार्ड स्लॉट में सिम को पुनः लगाना चाहिए। कई बार जब सिम कार्ड सही तरीके से स्लॉट में नहीं लगा होता है तो स्मार्टफोन में यह दिक्कत देंखने को मिलती है।
2) आपको अपने सिम कार्ड को एक बार स्लॉट से निकालकर चेक कर लेना चाहिए। कई बार सिम कार्ड में जमी डस्ट या सिम डैमेज की वजह से हमारे स्मार्टफोन में सिम कार्ड एरर लिखकर आता है।
3) कई बार जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो वो हमारे फोन के हिसाब से सिम अपग्रेड नहीं होता है तो हमारे स्मार्टफोन में सिम कार्ड एरर लिखकर आता है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपके पास 5G का स्मार्टफोन है और आप उसमें 3G सिम लगाते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके स्मार्टफोन में यह सिम सेट नहीं होगा।