Flipkart Big Billion Days sale Scam : फ्लिपकार्ट पर सस्ता iPhone खरीदने का लालच अब लोगों पर भारी पड़ा है। जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर #Boycottflipkart लिख कर अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश कर रहें है वहीं कुछ यूजर्स का यह भी कहना है यह फ्लिपकार्ट पर चलने वाला बहुत बड़ा स्कैम है।
फ्लिपकार्ट पहले आपको सस्ते iPhone का लालच देता है फिर आपके ऑडर को बिना आपकी अनुमति के बिना कुछ बताये कैंसिल कर देंता है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि पहले हमने iPhone खरीने के लिए पेमेंट कर दिया था। फिर उसके बाद iPhone डिलीवर होने कि तारीख भी दिखाई देने लगी। वहीं जैसे जैसे तारीख नजदीक आई अचानक एक मैसेज आया की आपका ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया है।
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट कंपनी अपने Big Billion Days sale के दौरान पुराने Iphone मॉडल्स को भारी डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन बेचने के लिए उपलब्ध करा रही है। वहीं iPhone को कम कीमत में पाने कि होड़ में लोगों ने जम कर iPhone के पुराने मॉडल कि खरीद भी शुरू कर दी है। वहीं अचानक फ्लिपकार्ट पर कुछ यूजर को बड़ी ही असामान्य परिस्थितियों का समाना भी करना पड़ रहा है। वहीं कई यूजर्स ने इसको स्कैम तो कई ने धोखा बता कर अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करनी शुरू कर दी वहीं लोगों ने आरोप लगाए कि कंपनी सस्ता iPhone देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रही है।
कई यूजर ने सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है कि कंपनी ने उनके साथ धोखा भी किया है। वहीं एक यूजर ने कहाँ फ्लिपकार्ट पर iphone 13; 35 हजार रुपये में मिल गया था। और हमने यह iPhone ऑर्डर कर दिया ऑर्डर के दो दिन बाद अपने आप ऑर्डर कैंसिल हो गया और अब वो पूछ रहें है की इसकी शिकायत कहाँ करें।