img

तकनीकी– टेस्ला कम्पनी के मालिक एलन मस्क ने अभी हाल ही में 44 बिलियन डॉलर के साथ ट्वीटर खरीद लिया है। वही ट्वीटर खरीदने के बाद से एलन मस्क ट्वीटर को लेकर नए नए खुलासे कर रहे हैं। अभी हाल ही में मस्क में ट्वीटर के करीब 3700 कर्मचारियों को घर का रास्ता दिखा दिया है।
वही अब एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है जो सुर्खियों में बना हुआ है। इस ट्वीट में एलन मस्क ने ट्वीटर की कब्र शेयर की है। ट्वीट को देखकर लोग चकित है और यह दावा कर रहे हैं कि मस्क जल्द ही ट्वीटर को खत्म करने वाले हैं।
लेकिन वास्तविकता इससे भिन्न है। असल मे एलन मस्क को अब यह पता चल गया है कि लोगो का ट्वीटर से विश्वास उठ चुका है। कई लोग कू को ट्वीटर का बेहतर विकल्प मान चुके हैं। जिसके चलते अब मस्क को यह यकीन हो चला है कि आगामी समय मे ट्वीटर का इस्तेमाल लोग कम करेगे।