तकनीकी– ट्वीटर आज के समय मे काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसका इस्तेमाल लोग ज्यादातर अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने हेतु करते हैं। वही अभी बीते महीने ट्वीटर ने यह घोषणा की थी कि अब जल्द ही ट्वीटर अपने यूजर्स के लिए वीडियो का ऑप्शन लेकर आ रहा है।
ट्वीटर के इस ऑप्शन में वह वीडियो दिखाए जायेगे जो ट्वीट के तहत पोस्ट होंगे। ट्वीटर का कहना है कि यूजर्स के इंटरेस्ट का मुताबिक उनको वीडियो दिखाए जायेगे। वही उनका डाटा भी कलेक्टर किया जाएगा। ट्वीटर का यह फीचर सामान्य इंस्टाग्राम रील्स की तरह ही होगा।
लेकिन यह इंस्टाग्राम वीडियो से अलग होगा क्योंकि ट्वीटर को एक गम्भीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में देखा जाता है। अब इसका यह फीचर लोगो को इंफोर्मेशन से जोड़ेगा। हालाकि ट्वीटर जल्द ही डेडिकेटेड वीडियो टैब तैयार करेगा।जो टैक्स्ट बेस्ड ट्वीट से अलग वीडियो को दिखाएगा।