Home Tech खबरें क्या अब कोई नहीं देखेगा आपका आधार कार्ड? सरकार ने वापस ली...

क्या अब कोई नहीं देखेगा आपका आधार कार्ड? सरकार ने वापस ली एडवाइजरी

29
0

डेस्क। केंद्र सरकार ने हाल ही में आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी से भी शेयर न करने की एडवाइजरी को वापस ले लिया है। सरकार ने इसके संबंध में स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे एक सामान्य प्रक्रिया करार दिया है। सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी प्रेस रिलीज को भी वापस ले लिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय ने भी इस बयान पर कहा कि शुक्रवार (27-मई-2022) यूआईडीएआई के बेंगलुरू कार्यालय द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी। उसे तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया जा रहा है। 

बता दें इस एडवाइजरी के कई गलत अर्थ निकाले जाने के कारण सरकार ने इस एडवाइजरी को वापस ले लिया है। बता दें कि आधार कार्ड आइडेंटिटी ऑथेंटिकेशन इकोसिस्टम में वह सभी फीचर्स मौजूद हैं जो किसी भी यूजर के डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।

शुक्रवार को यूआईडीएआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में सभी आधार कार्ड धारकों को लिए निर्देश दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि किसी को भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी न करने दें क्योंकि इसका गलत उपयोग भी हो सकता है। इसके बदले आप मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) का प्रयोग करने को कहा गया हैं। इसके साथ यूआईडीएआई की ओर कहा गया था कि किसी भी प्राइवेट होटल संचालक और किसी भी निजी संस्थान को आपके आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की अनुमति नहीं है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।