Home Tech खबरें इस ट्रिक से आप ट्रेस कर पाएंगे किसी की भी लोकेशन

इस ट्रिक से आप ट्रेस कर पाएंगे किसी की भी लोकेशन

36
0

डेस्क। आपने मोबाइल एप्लीकेशन  Google Maps के बारे में तो सुना ही होगा। कई लोग इसका इस्तेमाल अलग-अलग places के बारे में जानने के लिए करते हैं। तो कोई किसी अनजान रास्ते पर अपनी मंजिल पर पहुँचने के लिए इसका इस्तेमाल करता है। Google Maps आज के समय में बहुत उपयोगी Application बनता जा रहा है। Google रोज इसमें कुछ न कुछ Update करती है; जिसके कारण यूज़र्स इसको काफी पसंद कर रहें हैं। क्या आप जानते हैं कि इस ऐप की मद्दत से आप किसी और को भी ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका कोई अपना बाहर गया है, या नौकरी के कारण कोई देर रात तक ट्रैवेल करता है। तो इस फीचर की वजह से आप उनको ट्रैक कर सकतें हैं।

GOOGLE MAPS का इस्तेमाल से ऐसे करें ट्रैक-

Google Maps के उपयोग की किसी को ट्रैक करने के लिए आपके पास उसकी लाइव लोकेशन होना बेहद ही जरूरी है। बिना उसके किसी की भी ट्रैकिंग नहीं की जा सकती है। Google Maps में लाइव लोकेशन share फीचर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:क्या आप भूल जाते हैं अपने फ़ोन का पासवर्ड, जानिए ये सेटिंग

गूगल यह सेवा iPhone, iPad और Android तीनों के लिए उपलब्ध कराता है। इसके जरिए कोई भी अपनी लाइव लोकेशन किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकता है। फिर लाइव लोकेशन की मदद से वह व्यक्ति आपको ट्रैक कर सकेंगें। यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, जिसका गूगल अकाउंट है तो पहले आपको उसके Gmail आईडी को अपने गूगल अकाउंट्स में ऐड करना होगा।

इसके बाद अपने फोन पर Google Maps ओपन करें। फिर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर दें। अब लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले। फिर Add People पर क्लिक करें। टाइम ड्यूरेशन सिलेक्ट करें और फिर One या More कॉन्टैक्ट जिनको भी भेजना है । अब आपको गूगल मैप्स के साथ कॉन्टैक्ट शेयर करने की परमिशन देनी होगी। इसके बाद Share पर क्लिक कर दें।

ये भी देखिए:भारत में लॉन्च हुए इस फ़ोन के फ़ीचर्स जान आप इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करने के बाद आप Add People पर जाकर भी अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। साथ ही शेयरिंग टाइम भी सेट करें।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।