डेस्क। Xiaomi ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट होम प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने नए Xiaomi Smart Air Fryer को स्मार्ट इंटेलिजेंट फीचर्स के साथ पेश किया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
चीनी टेक कंपनी ने भारत में स्मार्ट एयर फ्रायर को 3.5 लीटर क्षमता के साथ पेश बिकने के लिए किया है। इस स्मार्ट फ्रायर में 50 बिल्ट-इन स्मार्ट रेसिपी भी मिलती हैं। इसमें कई टेम्परेचर रेंज, मल्टी फंक्शनल कुकिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। शाओमी का स्मार्ट एयर फीचर Google Assistant के जरिए वॉइस कमांड को भी भी सपोर्ट करता है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी केकी माने तो, ‘शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर 3.5L, एक स्मार्ट एयर फ्रायर है जो इंटेलिजेंट डिजाइन वाले कंपोनेंट और एडवांस टेक्नोलॉजी इंटिग्रेट की गई है, जिसके चलते स्मार्ट और हेल्दी कुकिंग के लिए यह भारतीय रसोई के लिए एक पर्फेक्ट प्रोडक्ट साबित होगा ऐसा कंपनी का दावा है।’
बात करें इसके फ़ीचर्स की तो नए स्मार्ट शाओमी प्रोडक्ट में 24 घंटे तक के लिए खाने को शेड्यूल करने का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आसान मॉनिटरिंग, टाइमिंग और टेम्परेचर कंट्रोल के लिए OLED डिस्प्ले भी मौजूद है।
बता दें कि यूजर्स Mi Home App के जरिए रेसिपी देख सकते हैं। यह स्मार्ट एयर फ्रायर 1500W हीटिंग पावर के साथ आता है जो फास्ट और हाई टेम्परेचर के साथ कुकिंग करने की सुविधा देता है।
शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर 3.5L को भारत में 9,999 रुपये की कीमत के साथ बेचा जाएगा। इसकी बिक्री 18 अगस्त से ऐमजॉन, mi.com, mi Homes और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होनी है। बतम दें कि 9 से 15 अगस्त के बीच एयर फ्रायर को ऑर्डर करने पर डिस्काउंट मिल जाएगा और प्रोडक्ट 7,999 रुपये में लिया जा सकेगा।