गूगल असिस्टेंट ने वर्चुअल असिस्टेंट बनकर लाखों स्मार्ट डिवाइस यूजर्स के जीवन को आसान किया है।
उपयोगकर्ताओं को रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर (Robotic vacuum cleaner) को नियंत्रित करने से लेकर लाइट बंद करने तक, केवल अपनी आवाज के साथ कई कार्य करने की सुविधा देता हैं।
जहां तक Google Assistant का सवाल है तो हम आमतौर पर Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्मार्ट असिस्टेंट को सिंगल वॉयस स्टाइल में ही सुनते हैं। लेकिन अगर आप रोज एक ही आवाज सुनकर बोर हो गए हैं और गूगल असिस्टेंट की आवाज को मेकओवर देना चाहते हैं तो यह भी आप आसानी से कर सकते हैं।
Hi Google
सबसे पहले, अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google सहायक को ‘Hi Google’ कहकर या अपने फोन के किनारे पर Google सहायक बटन दबाकर ओं करें। इसके बाद आप अपने Google Assistant से आवाज बदलने को कहिए। इसके बाद अपने स्मार्टफोन स्क्रीन पर दिखाई देने वाले मैनेज वॉयस सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें।
अब अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल एप को ओपन करें। फिर ऐप के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करिए। इसके बाद अब सेटिंग्स बटन पर टैप करें और अब इस स्क्रीन में गूगल असिस्टेंट को सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद All Settings सेक्शन में Assistant Voice & Sounds ऑप्शन पर टैप करिए फिर स्क्रॉल करिये और आवाज को सुनने के लिए वॉयस प्रीसेट पर टैप करें जिसका भी आप उपयोग करना चाहते हैं।