डेस्क। WhatsApp Account Blocked by App । व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर्स लेकर आता है। इनमें से कुछ फीचर्स ऐसे है जो यूजर्स को प्प्राइवेसी यानी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए शामिल है।
इसके साथ ही कंपनी की खास नजर उन अकाउंट पर रहती हैं जो व्हाट्सएप पॉलिसी का पालन नहीं करते। इसके साथ ही व्हाट्सप्प पॉलिसी के विपरीत ऐप का इस्तेमाल करने पर कंपनी उन व्हाट्सएप अकाउंट्स को ब्लॉक या बैन भी कर देती है।
पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि अब कंपनी अपने उन यूजर्स को एक और मौका दे रही है जिसे वो ब्लॉक या बैन कर चुकी है। बता दें वो यूजर्स जो व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिए गए हैं नए फीचर के अंतर्गत खुद को अनब्लॉक पाएंगे।
ब्लॉक हुआ अकाउंट कैसे करें अनब्लॉक
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सप्प पर एक और नया फीचर आ चुका है, जिसे रोलआउट भी कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स अपना ब्लॉक या बैन अकाउंट वापस एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे। इन स्टेप को फॉलो कर आप अपने अकाउंट को आधिकारिक तौर पर वापस पा सकेंगे, इसके लिए आपको ऐप को डिलीट नहीं करना पड़ेगा और पुराना अकाउंट आपको वापस भी मिल जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ये फीचर WhatsApp Beta पर देखा गया है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार ये ऑप्शन यूजर्स को वॉट्सएप पर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ब्लॉक अकाउंट को आसानी से अनब्लॉक कर पाएंगे।
जानकारी के अनुसार ऐप में यूजर्स को WhatsApp Support का विकल्प भी दिया जाएगा। इसमें आप रिव्यू की रिक्वेस्ट डालकर अकाउंट को रिव्यू भी करवा पाएंगे। ऐप में रिव्यू सबमिट करने के बाद अगर ऐप को सही लगा तो वो यूजर के खाते को वापस एक्सेस की परमिशन दे देगा। जानकारी के अनुसार, ये फीचर आने वाले हफ्तों में iOS बीटा पर लॉन्च किया जा सकता है।