डेस्क: Samsung का Galaxy S21 FE 5G फोन फिलहाल अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध हो चुका है। वहीं 75 हजार रुपये के इस डिवाइस को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल से सिर्फ 15 हजार रुपये में खरीद भी सकते हैं।
बता दें इस फोन में आपको बड़ी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और हैवी रैम के साथ कैमरा भी मिलेगा। साथ ही आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ईयर एंड सेल भी चल रही है। वहीं इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स भी मिल रही हैं, तो आइए अब आपको विस्तार से गैलेक्सी S21 FE 5G फोन पर मिलने वाली डील्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
तो वहीं गौर करने वाली बात है कि यह डील Galaxy S21 FE 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल भी रही है। और यह डिवाइस फिलहाल अपनी सबसे कम कीमत पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।
इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट की ईयर-एंड-सेल में 74,999 रुपये की एमआरपी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 35,000 रुपये की पूरी छूट के साथ सिर्फ 39,999 रुपये में उपलब्ध भी है, लेकिन आप इसे कम कीमत में आराम से खरीद भी सकते हैं।
मिल रहा 21,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
सेल में फोन पर डिस्काउंट के अलावा कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं और इनकी मदद से आप फोन की कीमत 3000 रुपये तक कम भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट फोन पर 21,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है और इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर आप फोन को महज 15,099 रुपये में आराम से खरीद भी सकते हैं। वहीं ध्यान दें कि एक्सचेंज ऑफर की राशि आपके द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे फोन की स्थिति, मॉडल और ब्रांड पर भी निर्भर करेगी।
जानिए गैलेक्सी एस21 एफई 5जी के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन Exynos 2100 चिपसेट से लैस भी है। यह 25W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी भी पैक करता है और खास बात है कि यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
जानिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फटॉग्रफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया गया है।