img

डेस्क। डिजिटलीकरण (Digitalization) ये शब्द इंटरनेट के इस दौर में आपने काफी सुना होगा। प्राइवेट फर्म के साथ ही अब सरकारे भी देश को डिजिटल बनाने (Digitalization of india) के अथक प्रयास करती नज़र आ रहीं है। बीते कुछ वर्षों की बात करें तो देश में ऐप लॉन्च का ट्रेंड शुरू हो गया है। आप कई फेमस ऐप से तो वाकिफ होंगे पर क्या आप कई कमाल के स्वदेशी ऐप्स के बारे में जानते हैं। भारत में पिछले कुछ सालों में घरेलू (स्वदेशी) एप का ट्रेंड बढ़ा है।

ये भी पढ़ेंजानिए क्या होती है Web Hosting?

आज आपको हम कुछ ऐसे सरकारी मोबाइल एप के बारे में बताएंगे। जो आपके जीवन को और भी आसान बना देंगे। जानिए इन एप्स के बारे में

My Aadhaar 

UIDAI का M Aadhaar mobile App लोगों के बीच ज्यादा प्रसिद्ध न पा सका। बता दें कि यह ऐप आपको कई ऐसी सुविधाएं प्रदान करता है जो दूसरा ऍप्लिकेशन्स दे ही नहीं सकता। इस एप के इस्तेमाल से आप अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी इस एप में सुरक्षित रख सकेंगे। बता दें कि इस एप का साइज 45 एमबी है। आप अपने आधार को अगर ले जाना भूल गए हैं तो इसके इस्तेमाल से आप अपना डिजिटल आधार कार्ड दिखा सकते हैं।

My Gov

सरकार का ये आप बहुत ही कमाल का है, इतना ही नहीं यह आप government suggestions की सुविधा भी प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति इस एप पर सरकार के विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकता है। यह एप गूगल प्ले और एप स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास सरकार की किसी योजना या प्लान को लेकर कोई सुझाव व आइडिया तो आप इस ऍप्लिकेशन्स के इस्तेमाल से सरकार को दे सकते हैं।

mPARIWAHAN

यह मोबाइल एप ट्रांसपोर्टेशन पर्पज से बनाया गया है। इस एप के इस्तेमाल से यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता भी प्राप्त है, लेकिन ध्यान रहे अगर आप कोई ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है। 

ये भी पढ़ें: Blogging करके कैसे कमाएं लाखों रुपए?

साथ ही यह एप पुरानी गाड़ी के डेटा को भी सुरक्षित रखती है।

UMANG

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस एप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलाजी ने नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर तैयार किया है। इस एप पर आप सभी सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। यूजर्स को इस एप में एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट आदि सेवाएं मिलेंगी। 

DigiLocker

आज की इस सूची में आखरी एप है, डिजिलॉकर एप। यह गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मौजूद है। इस एप की साइज 7.2 MB का है। यूज़र्स इस एप में जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें आप अपने कॉलेज के सर्टिफिकेट भी सेव करके रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।