img

YouTube Shorts Tips: सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी बिल्कुल बदल दी है। लोग YouTube  के माध्यम से वीडियो और शॉर्ट्स बनाकर अपनी खूब पहुंच बढ़ा रहे हैं। लाखों फॉलोवर्स के साथ आज YouTube लोगों की इनकम का माध्यम बन गया। अपनी प्रतिभा के बलबूते लोगों ने YouTube पर स्वयं को खूब लोकप्रिय किया है और देश विदेश के लोगों से जुड़कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 

YouTube एक ऐसा सोशल मीडिया/ वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से लोग करोड़पति बन गए हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो YouTube Shorts बनाते हैं लेकिन न उनके YouTube Shorts पर view आते हैं और न ही उनका वीडियो वायरल होता है। कंटेट बेहतर होने के बाद भी लोग अपने YouTube Shorts को वायरल करने के लिए परेशान होते हैं। वही आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें हैं जिनका उपयोग करके आप अपने YouTube Shorts को वायरल कर सकते हैं। 

वायरल YouTube Shorts Tips-

अगर आप अपने YouTube Shorts को वायरल करना चाहते  हैं तो आपको अपना कंटेट ओरिजनल रखना होगा और अपने कंटेंट को ट्रेंडिग मुद्दों के मुताबिक़ बनाना होगा। 

YouTube Shorts जब आप बनाए तो अपनी भाषा को अपने दर्शकों के अनुकूल इस्तेमाल करें और अपने YouTube Shorts को पोस्ट करने से पहले उसकी एडिटिंग बेहतरीन विजुअल्स के साथ करें। 

YouTube Shorts को एक ही विषय पर न बनाएं कोशिश करें आप अलग-अलग विषय पर वीडियो बनाकर पोस्ट करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी रीच बढ़ती है। 

YouTube Shorts को पोस्ट करते वक्त डिस्क्रिप्शन, टैग में कीवर्ड्स का उपयोग बेहतर तरीके से करें और उसे पोस्ट करने के बाद अपने साथियों के साथ शेयर करना न भूलें।