img

Gorakhpur News: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर गोरखपुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी में रोजगार की कोई कमी नहीं है। युवा स्वयं को अपनी रूचि के मुताबिक प्रशिक्षित और तैयार करें उनको उम्दा रोजगार मिलेगा। युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुकूल रोजगार देने की गारंटी सरकार की है। 

बता दें सीएम रोजगार मेला एवं सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण और स्वरोजगार के लिए 500 करोड़ रुपये के ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जब हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का नारा दिया तो लोगों को लगा इसे पूर्ण कर पाना संभव नहीं है। यह बड़ा काम है इसकी सफलता यूपी के लिए संभव नहीं है। लेकिन पीएम मोदी ने इसे पूर्ण किया। 

उन्होंने आगे कहा- साल 2014 में मोदी जी की सरकार बनी। देश विकास के पथ पर आगे बढ़ने लगा। डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेद भाव के लोगों को काम से जोड़ा। सभी के हाथ में काम देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार किया। मोदी जी के नेतृत्व में शुरू मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजनाओं ने देश में रोजगार के कई आयाम स्थापित किये और देश को बदलाव और विकास से जोड़ा।