ICC World Cup 2023: बीते दिन लखनऊ में आयोजित हुए विश्व कप के 29 वे मैच में इंडिया ने इंग्लैण्ड को 100 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित हुआ। मैच देखने देश की बड़ी -बड़ी हस्तियां पहुंची थीं और जीत के बाद स्टेडियम में ख़ुशी के नजारे ने सभी का दिल जीत लिया। वही अब भारत की शानदार जीत पर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है।
क्या बोले योगी आदित्यनाथ:
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और अविस्मरणीय विजय! इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देश वासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन। भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे। जय हिंद।
सपा शासन काल मे, उ.प्र. के तत्कालीन मुख्यमन्त्री मा.श्री अखिलेश यादव जी की देखरेख मे बने दुनिया के बेहतरीन स्टेडियम मे से एक, इकाना स्टेडियम लखनऊ मे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित कर दिया.!
जीत के हीरो, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, बुमराह सहित पूरी टीम…
— Aman Yaduvanshi 🇮🇳 (@AmanYaduvanshiS) October 29, 2023
क्या बोले यूजर्स:
एक यूजर लिखता है – हक़ीक़त बन सकता है, हर तसव्वुर
अगर आँख में बुलंद नज़रिया जो हो।
ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नज़ारा। सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिज़नेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाज़ार गुलज़ार हैं। साथ ही लखनऊ की तहज़ीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की ख़ूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं : मुस्कुराइए कि आप इकाना में है!
एक अन्य यूजर लिखता है – सपा शासन काल मे, उ.प्र. के तत्कालीन मुख्यमन्त्री मा.श्री अखिलेश यादव जी की देखरेख मे बने दुनिया के बेहतरीन स्टेडियम मे से एक, इकाना स्टेडियम लखनऊ मे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह पराजित कर दिया.! जीत के हीरो, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, बुमराह सहित पूरी टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई.!!
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।