img

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी उफान पर है। विपक्ष एकता के मंत्र से केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है। लेकिन यूपी में विपक्षी गठबंधन इंडिया की हवा उड़ी दिख रही है। अखिलेश यादव के बदले – बदले तेवर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। वह लगातार कांग्रेस पर भड़क रहे हैं। उनका दावा है कि कांग्रेस ने उनके साथ छल किया है। 

बीजेपी नेताओं का कहना है चुनाव से पूर्व ही विपक्ष गठबंधन का आपसी बंधन टूट जाएगा। वही अब अखिलेश यादव ने एक ऐसा बयाना दिया है जिससे स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव वह अपनी नीति और अपने फार्मूले पर लड़ेंगे। यूपी में गठबंधन को उनके नियमों को मानना पड़ सकता है क्योंकि बयाना से स्पष्ट है वह चुनाव अपनी सूझ-बुझ से लड़ेंगे चाहे उसके लिए उनको मैदान में अकेले ही ताल क्यों न ठोकनी पड़े। 

क्यों लग रहा अखिलेश इंडिया से अलग:

जब गठबंधन हुआ तो अखिलेश यादव लगातार सोशल मीडिया पर इंडिया गठबंधन के चर्चा में लगे थे। लेकिन बीते दिनों के विवाद के बाद से अखिलेश लगातार I.N.D.I.A की जगह PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का जिक्र कर रहे हैं। 

बीते दिन उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा होगा 24 का चुनाव PDA का इंक़लाब। अखिलेश के पोस्ट के सियासी गलियारों में कई मत निकाले जा रहे हैं। जानकार लगातार दावा कर रहे हैं कि अखिलेश ने इंडिया से दूरी बनाना शुरू कर दिया है लोकसभा चुनाव तक वह इससे एक दम पृथक हो जाएंगे। 

बता दें अखिलेश यादव की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि I.N.D.I.A. अलायंस में विधानसभा नहीं लोकसभा चुनाव के नजरिए से सीटों का बंटवारा होगा।