;
up-uttarakhand-news

Primary Teacher Promotion: प्राइमरी शिक्षकों का होगा प्रमोशन

×

Primary Teacher Promotion: प्राइमरी शिक्षकों का होगा प्रमोशन

Share this article
Primary Teacher Promotion: प्राइमरी शिक्षकों का होगा प्रमोशन

Primary Teacher Promotion: यूपी के प्राइमरी स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को लिए नवम्बर का महीना बेहद ख़ास होने वाला है। क्योंकि नवम्बर के महीनें में प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों की पदोन्नति होने वाली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आठ नवंबर तक टीचरों की पदोन्नति का कार्य पूर्ण हो जाएगा और दिवाली के मौके पर प्राइमरी स्कूलों में कार्य कर रहे टीचरों को यूपी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलेगा। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक़ जिन टीचरों की पदोन्नति का विचार योगी सरकार कर रही है वह 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के शिक्षक हैं। 

Advertisement
Full post

बता दें वरिष्ठता सूची की कटऑफ तिथि पहले 25 अगस्त तय थी जिसकी वजह से 68500 भर्ती में चुने गए व सात सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र पा चुके हजारों शिक्षक मात्र बारह दिनों के लिए प्रमोशन का अवसर नहीं प्राप्त कर पा रहे थे और पदोन्नति प्रक्रिया से बाहर हो गए थे।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव है प्रताप सिंह बघेल जिन्होंने 15 अक्तूबर को एक आदेश जारी किया जिसमें 30 सितंबर 2023 तक पांच साल की सेवा अवधि का निर्धारण करने को कहा. इस तरह 68500 भर्ती में चुने गए शिक्षक भी पदोन्नति की दौड़ में सम्मलित हो गए हैं। 

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मानव संपदा पोर्टल पर 24 जुलाई तक अपलोड की गई थी. प्रयागराज के साथ ही कई जिलों में 2009 से नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पाया है।