img

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी,सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। उम्मीद लगाई जा रही है 22 जनवरी के कार्यक्रम में विपक्ष के भी कई बड़े नेता शिरकत कर सकते हैं। वही अब राम भक्तों को लेकर यूपी के कानपुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा राम मंदिर (Ram Mandir) का काम पूरा होने वाला है। जल्द ही प्रत्येक जिले से लोगों को राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। 

क्या बोले सीएम योगी-

योगी आदित्यनाथ ने परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम में कहा- हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसका साथ देते हैं। उसके विकास को सुनिश्चित करते हैं और सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। राम मंदिर निर्माण का काम पूर्ण होने के बाद सभी जिलों से भक्तगणों को हम रामलला के दर्शन करवाने ले जाएंगे। 

पिछली सरकारों ने स्वयं का लाभ साधा, जाति धर्म और क्षेत्र के नाम पर समाज को बाँटने का काम किया। लेकिन हमारी सरकार ने प्रत्येक वर्ग की जनता का विकास किया। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिला है। 

कानपूर में योगी ने क्या किया :

बता दें जनपद कानपुर में आयोजित अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में ₹501 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के साथ ही ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत कानपुर नगर निगम में कूड़ा प्रबंधन को और मजबूत करने हेतु नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाई। ODOP उद्यमियों को अनुदान धनराशि का चेक, ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थी को प्रतीक स्वरूप आवास की चाबी, ‘बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ’ की लाभार्थियों को लाभांश धनराशि का चेक तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए।