Home up-uttarakhand-news UP News : यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभियान शुरू किया...

UP News : यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अभियान शुरू किया ’स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ त्यौहार’

51
0

लखनऊ। लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक योजना शुरू की है। ’स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ त्यौहार’ के नाम पर विशेष सफाई अभियान (स्वच्छ महोत्सव, स्वस्थ महोत्सव) त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष रूप से मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ त्योहार, स्वस्थ त्योहार अभियान चला रही है।

नगरीय विकास एवं ऊर्जा विभाग ने नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली त्यौहारों को ’स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ त्यौहार’ के रूप में मनाने का संदेश दिया है। स्वच्छता ही ईश्वरत्व के बगल में है का मूल मंत्र देकर राज्य के सभी नगर निकायों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अभियान शुरू किया है।

नौ दिवसीय महोत्सव के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में । विभाग ने सभी नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़कों और गलियों, धार्मिक स्थलों, मठों, मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास के क्षेत्रों की बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक नगर विकास विभाग की ओर से सभी नगर निकायों को स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. साथ ही निर्देशों में यह भी शामिल है कि कहीं भी स्वच्छ पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए प्रसाद एवं कूड़े-कचरे का समुचित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। लोगों को प्रसाद और कूड़ा-कचरा नहीं फैलाना चाहिए और पूजा स्थलों के आसपास कूड़ेदान रखना चाहिए। 

इसमें जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाये। लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ त्यौहार मनाने के प्रति भी जागरूक किया जाए। उन्हें प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए कहा जाना चाहिए और इसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

 प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सड़कों के साथ-साथ नालियों और सीवरों की भी पूरी सफाई सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने अधिकारियों से साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा और लोगों को इन बीमारियों से बचाने के लिए संचारी रोगों और मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए दवाएं वितरित की जानी चाहिए।  

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।