img

Yogi Adityanath Press Conference: आज यूपी कैबिनेट की मीटिंग अयोध्या में आयोजित हुई। यह पहली बार हुआ जब यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या पहुंची और वहां कई अहम फैसले लिए गए। आज हुई यूपी कैबिनेट की मीटिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज मीटिंग में 14 प्रस्ताव पारित किये गए। मीटिंग में केंद्र बिंदु पर अयोध्या का विकास और अयोध्या को स्मार्ट सिटी किस प्रकार बनाया जाए यह रहा। योगी ने बताया केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। 178 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर 30,500 करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहे हैं। 

क्या प्रस्ताव हुए पारित:

  1. पहला प्रस्ताव यूपी में अंतर्देशीय राजमार्ग के गठन 
  2. अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है।
  3. अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  4. इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
  5. मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी।
  6. अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी।
  7. हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय। अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  8. बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  9. ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी।
  10. राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
  11. शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी।