[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : कोरोना के नाम पर अंधविश्वास भी फैलने लगा है। कुछ दिन पहले महराजगंज के एक गांव में कोरोना से गांव की रक्षा के लिए महिलाएं विशेष पूजा कर रही थीं तो अब कुशीनगर के कुछ ग्रामीण इलाकों से वैसी ही सूचनाएंं मिल रही हैंं।
कुशीनगर के कुछ गांवों की महिलाएं’कोरोना माई’ की पूजा नौ लड्डू और नौ लौंग चढ़ा कर रही हैं। बिहार में महिलाओं द्वारा ऐसी पूजा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। शुक्रवार को कुुुुशीनगर के भी कुछ स्थानों से भी ऐसी पूजा किए जाने की सूचनाएं आईं। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले इस अंधविश्वास की शुरुआत बिहार से सोशल मीडिया पर आए संदेशों से हुई।यह अंधविश्वास धीरे-धीरे फैल रहा है। महिलाओं का कहना है कि पूजा से ‘कोरोना माई’ प्रसन्न होंगी और उनके गांव पर इस बीमारी का असर नहीं पड़ेगा।
कोरोना के नाम ऐसे अंधविश्वास के कई मैसेज और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे वीडियोज और संदेशों पर तत्काल अंकुश लगाना चाहिए ताकि कोरोना के नाम पर लोग जाने-अनजाने गलत धारणाओं के शिकार न बनें। इस बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सकता है। सोशल डिस्टेसिंग और साफ-सफाई रखकर ही इससे बचा जा सकता है।