रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति में तेजी लाने के दिए निर्देश।
अमेठी। अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज जनपद अमेठी में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। रविवार को अपर मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर से जनपद अमेठी के भटमऊ स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। कार्यदायी संस्था व जनपदीय अधिकारियों के साथ पैकेज 1 व 2 में हो रहे एक्सप्रेस-वे के निर्माण के संबंध में समीक्षा किया। जनपद अमेठी में पैकेज-2 के अन्तर्गत 15.166 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने बैनामे की स्थिति, किसानों को मुआवजा भुगतान, अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक पुनर्ग्रहण की कार्यवाही पूरी कर ली जाए। अपर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को मिट्टी की परमिशन तत्काल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजरों से एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत अपर मुख्य सचिव ने मौके पर जाकर एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।