रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी 29 जुलाई 2020, जनपद नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मुंशीगंज स्थित एच0ए0एल0 गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव के साथ कोविड-19 व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा किया। बैठक के दौरान उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के संबंध में जानकारी ली, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 420 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 353 व्यक्ति इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं तथा वर्तमान में 65 एक्टिव केस हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद से लगभग प्रतिदिन 500 सैंपल जांच हेतु भेजे जा रहे हैं। नोडल अधिकारी ने कहा कि सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों के सैंपल भेजने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों का रेंडम सैंपल लेकर भी जांच हेतु भेजा जाए इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, L1 कोविड हॉस्पिटल, कंटेनमेंट जोन आदि की भी जानकारी लिया। संचारी रोगों की रोकथाम के संबंध में नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई, एंटी लारवा स्प्रे, फागिंग तथा डोर टू डोर सर्वे किया जाए तथा जिन व्यक्तियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, बुखार, खांसी, जुखाम आदि के लक्षण पाए जाएं उनका अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट हेतु सैंपल जरूर भेजें। बैठक में उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।