[object Promise]
अमरिया क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक श्री गुरुतेगबहादुर इंटर कॉलेज में हुई जिसमें प्राइवेट स्कूलों के साथ हो रही समस्याओं को रखा गया जिसमें पीएसए अमरिया के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बैठक में ऐजेंडे रखे जिसमे मुख्य मुद्दा प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राएं जो एक स्कूल में पूरे वर्ष स्कूल में पड़ते हैं और जब फीस देने का नंबर आता है l तब दूसरे स्कूल मे जाकर एडमिशन ले तो उनसे उनके स्कूल की टीसी और नोड्यूज लें जब तक वह नोड्यूज व टीसी न दें तब तक कोई भी स्कूल उनका एडमिशन न लें ऑनलाइन क्लास चलाने बालो ने अभिभावकों द्वारा फीस जमा न करने पर छात्र छात्राओं को रिमूव करने का प्रस्ताव पास किया बैठक में तय किया गया कि सभी स्कूल संचालक छात्र छात्राओं से पूरी फीस लें ताकि टीचरों का वेतन दिया जा सके सरकार द्वारा भी पूरी फीस लेने की बात कही गयी है l
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये सभी पदाधिकारियों से शुल्क जमा कर एसोसिएसन को रजिस्टर्ड कराया जाएगा जो सभी स्कूलों के हर कार्य मे उनकी मदद करेगी जो स्कूल संचालक एसोसिएशन के नियमों पर नही चलेगा उसे एसोसिएशन से अलग कर दिया जाएगा तथा एसोसिएशन कभी भी उसकी कोई मदद नही करेगी एसोसिएशन की हर माह अलग अलग स्कूलों में मीटिंग आयोजित की जाएगी पहली मीटिंग नीलगिरी स्कूल अमरिया में आयोजित की गई थी और आज दूसरी मीटिंग श्री गुरुतेगबहादुर इंटर कॉलेज बड़ेपुरा में आयोजित हुई और अगले माह की मीटिंग श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज मुण्डलिया भैंसहा में आयोजित की जाएगी l हर माह की मीटिंग अलग अलग स्कूलों में आयोजित की जाया करेंगी ।
अमरिया प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन के अध्यक्ष अवतार सिंह उपाध्यक्ष सरदार कुलविंदर सिंह कोषाध्यक्ष वक़ार अहमद क़ादरी, सुखविंदरजीत कौर सचिव,,कुलजिंदर सिंह संयुक्त सचिव,सतनाम सिंह,मीडिया प्रभारी,राजविंदर सिंह,मदनसुदन बागची,इंद्र प्रकाश सिंह,ज़ाहिद अली,भारत सिंह,संजय सरदार,ख्यालीराम, रंजीत हलदर,दुलाल सरकार,परमिंदर सिंह,देवेंद्र सिंह,टीपी सिंह, सुरेंद्र कुमार रस्तोगी,कुलवीर सिंह,गुरमीत सिंह,किशन लाल मौर्य,ओमप्रकाश,श्याम विहारी मौर्य,हर्षित कुमार,रूप कुमार आदि स्कूल संचालक शामिल हुए l