अमेठी। उत्तर प्रदेश का अमेठी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को 33 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। वहीं इलाज में अब तक नौ लोग ठीक हो चुके हैं ।एक दिन में अब तक सबसे अधिक मरीज मिलने से प्रशासनिक अमला सकते में हैं। आनन-फानन पीड़ित मरीजों को एंबुलेंस के जरिए एल-वन कोविड हॉस्पिटल भेजा गया।
नया मामलों में महाराष्ट्र से सबसे अधिक 19, दिल्ली से नौ, गुजरात से चार व चंडीगढ़ से एक आए लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं । जिला महीनों से ज्यादा समय तक ग्रीन जोन और कोरोना फ्री डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में शुमार रहा लेकिन लॉकडाउन 4.0 के 9वें दिन यानी मंगलवार को अमेठी जिले में एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी मरीजों को आईसोलेशन के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है और पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को जिला अस्पताल में बनाए गए L1 कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां सभी का उपचार किया जा रहा है। इन पाजिटिव मरीजो में से 12 से ज्यादा मुम्बई से आए प्रवासी मजदूरों के साथ अन्य प्रान्तों से आए मजदूर शामिल हैं।
अमेठी डीएम ने इसकी पुष्टि की है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है । वहीं 9 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । अमेठी डीएम ने बताया कि लखनऊ के एसजीपीजीआई से मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें कुल 33 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं ।
मंगलवा को मिले मरीजों में जिले के गौरीगंज में 6, सिंहपुर ब्लॉक में 6, जगदीशपुर ब्लॉक में 4, भेटुआ ब्लॉक में 4, शुकुलबाजार ब्लॉक में 4, जामो ब्लॉक में 3, शाहगढ़ और मुसाफिरखाना ब्लाक में दो-दो व तिलोई और संग्रामपुर ब्लॉक में एक-एक केस पाए गए हैं।
5 मई के बाद अमेठी में लगातार मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा और 25 मई तक मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई थी. ताजा जांच रिपोर्ट में 33 मरीजों के एक साथ कोरोना पाज़िटिव मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 80 हुई है, इनमें 9 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिसके बाद अमेठी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 71 है. फिलहाल अमेठी के जिन इलाकों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को पूरी तरीके से सील करने के साथ उन इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है।
साथ ही डोर टू डोर स्वास्थ्य कर्मी और नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर सर्वे भी कराया जा रहा है। आवश्यक कार्यों को छोड़कर पूरे इलाके में सभी के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही प्रशासन पूरे जनपद के साथ कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में विशेष सुरक्षा बरत रहा है, जिससे भविष्य में संक्रमण का खतरा न बढ़े।