अस्पताल के संचालक पर लगा लापरवाही का आरोप
संत कबीर नगर। खलीलाबाद में सिद्धनाथ अस्पताल के संचालक प्रदीप गुप्ता की लापरवाही से डिलेवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। अस्पताल संचालक ने मृतक महिला को अपनी ही कार मे लादकर आरोपो से बचने के लिए रेफर कर दिया। जबकि महिला की मौत अस्पताल में ही हो गयी थी। जिसपर परिजन आग बबूला हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दे दिया। जिस पर पुलिस ने लाश और कार को कब्जे में लेकर क़ानूनी कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है ।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बंडगो गांव निवासी कौशल की पत्नी की डिलेवरी होनी थी। दर्द बढ़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में दाखिल किया। लेकिन जिला अस्पताल में दाखिल होने के बाद डॉक्टर न होने के कारण परिजन सिद्धनाथ अस्पताल ले गये। मरीज को भर्ती कर दिया और डॉक्टर न होने के बाद अस्पताल संचालक प्रदीप गुप्ता ने स्वयं ही महिला मरीज का आपरेशन किया । जिसमे बच्चे की पहले ही मौत हो गयी और अस्पताल संचालक के लापरवाही के कारण मरीज की भी मौत हो गयी। आनन फानन में अस्पताल संचालक ने अपनी ही फोर्ड कार में मृतक महिला को गोरखपुर के लिए रेफर किया।
जिसमे महिला की अस्पताल में हु मौत हो गयी थी जैसा परिजनों ने आरोप लगाया है । जबकि अस्पताल संचालक के कार चालक सोनू की माने तो संचालक ने खुद ही अपनी कार मंगाकर महिला को रेफर कर दिया। महिला की मौत की शक होने पर परिजनों के पुलिस को बुलाने की कार चालक को धमकी देकर कार को रोक कर घर लाया। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया की परिजनों की तहरीर पर लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। कार को अपने कब्जे मे लेकर अस्पताल संचालक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है ।