img

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

[object Promise]

अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज तहसील तिलोई में आंगनवाड़ी केंद्र कूरा व सैम्बसी का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र कूरा में 2.60 लाख की लागत से कायाकल्प योजना अंतर्गत बिजली, स्वच्छ पेयजल, ज्ञानवर्धक पेंटिंग, बच्चों के बैठने फर्नीचर, टाइल्स, बाउंड्री वॉल, बेबी फ्रेंडली शौचालय इत्यादि कार्य कराए गए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी ने 7.52 लाख की लागत से नवनिर्मित उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र अचकवापुर सैम्बसी का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा पौधरोपण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित होने से बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी तिलोई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।