img

[object Promise]
[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 30 जुलाई/पुलिस महानिरीक्षक अग्नि-शमन सेवायें लखनऊ विजय प्रकाश ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों एवं सरकारी आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था स्थापित करने के सम्बन्ध में किये गये प्रयासों का उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों द्वारा फीडबैक प्राप्त किया तथा शासन की मंशा के अनुरूप उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 488 मस्जिदें हैं, जिसमें सर्वाधिक धम्मौर थाना क्षेत्र में स्थित हैं। ईद-उल-अजहा के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी के साथ बैठक कर वर्तमान परिस्थिति में प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बकरीद मनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर शासन की गाइडलाइन्स की जानकारी दी जा चुकी है। जिज्ञासाओं एवं आपत्तियों का समाधान किया जा चुका है सम्प्रति कोई समस्या विद्यमान नहीं है। अन्य जनपदों से जनपद में प्रवेश के सभी 10 स्थानों का चिह्नांकन कर पुलिस बल तैनात कर दिये गये है। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देशित किया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिये कुर्बानी के अपशिष्ट का समुचित डिस्पोजल होना चाहिये। 05 या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्र न हों धार्मिक स्थलों की निरन्तर निगरानी करते रहें जिससे शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये। नगर पालिका द्वारा धार्मिक स्थलों का सेनेटाइजेशन कराया जाय एवं रास्तों की साफ-सफाई तथा चूना आदि का छिड़काव कराया जाय। रक्षाबंधन के अवसर पर यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीसीटर एवं गोकशी करने वाले पर कड़ी नजर रखें तथा उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के अयोध्या आगमन के अवसर पर लगाये गये पुलिस बल द्वारा की गयी किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।