रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों को लेकर धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपील किया कि सभी लोग लाकडाउन का पालन करें। यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम व एसपी ने कहा कि जिले के नागरिकों की ओर से सहयोग मिला है। इस वैश्विक महामारी का सामना करने में जनपदवासी जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। लाकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही समाज के सक्षम लोगों को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे लाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने बैठक में आये लोगों को इस वर्ष कांवड़ यात्रा स्थगित करने की जानकारी देते हुये उपस्थित लोगों से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ इत्यादि अपने परिवार के साथ अपने घरों में करें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर से बाहर ना निकले। मौजूद सभी धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कोई भी व्यक्ति कावड़ यात्रा के लिए नहीं निकलेगा और ना ही मंदिरों में लॉकडाउन की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया जाएगा । एसपी ने अपील करते हुए कहा कि धर्मगुरु धार्मिक स्थलों मंदिरों पर खुद से लोगों को अपील जारी करें। यह अपील ऑडियो, वीडियो, फ्लैक्सी एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कावंड यात्रा स्थगित किये जाने की जानकारी देने एवं मन्दिरों में जलाभिषेक न किये जाने के सम्बन्ध में जारी हो। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, समस्त एसडीएम/सीओ सहित धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।