img

[object Promise]

सीएम योगी आदित्यनाथ, हिंदुत्व की राजनीति के इस समय फायर ब्रांड नेता हैं। वो पीएम मोदी के इस समय ताकतवर सिपहसालारों में से एक हैं। जिनके ऊपर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है। गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महन्त तथा राजनेता हैं एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सीएम हैं। इन्होंने 19 मार्च 2017 को प्रदेश के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद यहाँ के 21वें मुख्यमन्त्री पद की शपथ ली।

वे 1998 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहीं से सांसद चुने गए थे। आदित्यनाथ गोरखनाथ मन्दिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी भी हैं।

ये हिन्दू युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, तथा इनकी छवि एक प्रखर राष्ट्ररवादी नेता की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज को 48 वर्ष के हो गए। आज उनका जन्मदिन है। हालांकि यह बात शायद आप भी जानते ही होंगे की योगी आदित्यनाथ कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं, लेकिन उनके समर्थक विभिन्न आयोजन करके उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

पीएम समेत भाजपा नेताओं ने दी बधाई
आज सुबह से ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ को जन्‍मदिन की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सीएम योगी को बधाई दी। इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, झारखंड के मुख्‍यमंत्री आदि ने ट्वीट करके सीएम योगी आदित्‍यनाथ को जन्‍मदिन की बधाई दी।