रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी।, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जनपद अमेठी में एकीकृत कमांड कोविड एंड कंट्रोल सेंटर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 19 जुलाई 2020 से स्थापित किया गया है। एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में श्री सुधीर रुंगटा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए तीन पालियों में सिफ्टवार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल सेंटर में पूर्व में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर जांच कराई गई, जिसमें श्री सौरव यादव जिला प्रबंधक पीसीएफ, श्री मोईजउल्ला खां सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकास खंड भादर, श्री आशीष बाजपेई कनिष्ठ सहायक पीसीएफ कार्यालय नियमित रूप से अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाए गए। जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त कर्मियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने, सौंपे गए दायित्वों का पू्र्ण रुप से निर्वहन न करने तथा ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर श्री सौरव यादव जिला प्रबंधक पीसीएफ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री मोईजउल्ला खां सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकास खंड भादर को कारण बताओ नोटिस एवं श्री आशीष बाजपेई कनिष्ठ सहायक पीसीएफ कार्यालय के निलंबन हेतु शासन को संस्तुति सहित पत्र भेजा गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उक्त कर्मियों के स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए नियमित रूप से कंट्रोल सेंटर के माध्यम से तैनात कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर सैंपलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना, त्वरित गति से कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करना, किसी व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव होने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल पहुंचाना, कोविड अस्पतालों की व्यवस्था का अनुश्रवण तथा मरीजों से रैंडम आधार पर फोन करके व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना, एक केंद्रीयकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एंबुलेंस की सेवा सुचारु रुप से संचालित कराना जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके, सप्ताह के अंत में जनपद में सेनेटाइजेशन के विशेष अभियान का अनुश्रवण करना, समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में एडमिशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुश्रवण करना तथा कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को अपडेट करना, जनपद के समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में सफाई एवं खानपान की व्यवस्था का दैनिक अनुश्रवण करना आदि कार्य किये जा रहे हैं।