रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
सुलतानपुर 01 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित *एक जनपद एक उत्पाद* को बढ़ावा देने के दृष्टिगत विकास क्षेत्र मोतिगरपुर की ग्राम पंचायत काछा भिटौरा के गाँव बहरिया का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति (एन0जी0ओ0) की महिलाओं द्वारा *एक जनपद एक उत्पाद* योजनान्तर्गत *"मूँज"* से निर्मित विभिन्न उत्पादों यथा- टोकरी, सूप, बाध, स्टूल, टेबल, कुर्सी, कोस्टर(चाय रखने का पात्र), पेन स्टैण्ड, ट्रे, बैग, लान्ड्री बाक्स, गिफ्ट बाक्स आदि का अवलोकन कर निर्मित उत्पाद की प्रशंसा की। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि "मूँज" कार्य से जुड़ी हुई महिलाओं को अद्यतन प्रशिक्षण दिलवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कृषि विज्ञान-1 सुलतानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 जे0बी0 सिंह को निर्देशित किया कि समय की बचत एवं गुणवत्ता में वृद्धि के दृष्टिगत बाध बनाने वाले हाथ से संचालित सयंत्रों को मशीनीकृत (मोटर चालित) करने की कार्यवाही शीघ्रता से सम्पन्न करायें, जिससे बाध के उत्पादन में वृद्धि सम्भव हो सके। जिलाधिकारी ने मूंज व्यवसाय से जुड़ी और मौके पर उपस्थित महिलाओं को उत्पादन वृद्धि का निर्देश देते हुए बाजार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिससे महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। जिलाधिकारी ने महिलाओं को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु उत्पाद निर्माण का कार्य मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ ही निष्पादित करें। उन्होंने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर को निर्देशित किया कि ग्राम समाज एवं तालाब की जमीन से अतिक्रमणी को बेदखल करने की कार्यवाही अविलम्ब करें।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर को शीघ्रता से सामुदायिक शौंचालय तथा ग्राम
पंचायत के आवागमन के रास्तों का शीघ्रता से निर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) हर्षदेव पाण्डेय, उप जिलाधिकारीजयसिंहपुर राम अवतार, उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन जितेन्द्र मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग अनूप कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम मिलन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर, एलडीएम आर०पी० अरोड़ा, उत्कर्ष हैण्डी क्राफ्ट के संचालक राजेश सिंह, ग्राम प्रधान सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं समूह की महिलाएं, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।