img

और जब कुशीनगर में टेबल फैन से हवा के जगह मिली मौत
पडरौना,कुशीनगर  : जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव चकिया मोहनपुर में टेबल फैन में करंट से चिपक कर युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
चकिया मोहनपुर गांव निवासी जगरनाथ यादव का पुत्र 27 वर्षीय राधेश्याम यादव शानिवार को सुबह दस बजे के आसपास घर में चल रहे टेबल फैन को अपने तरफ घुमाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान पंखे में करंट उतर जाने से वह उसमें चिपक गया।
कुछ देर बाद परिजन उसे पंखे से चिपके देखे तो मेन लाइन काटकर उसे पंखे से छुड़ाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।