img

[object Promise]

रीपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

[object Promise]

अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल जी आज सेवा सत्याग्रह के तीसरे दिन आज अमेठी सांसदीय क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों में लगभग 250पैकेट जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ लोगों ने कुल 5000 लंच पैकेट (भोजन) तैयार कराकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों, मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया।ज्ञात हो कि गत 20 मई को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मा0 अजय कुमार लल्लू को प्रदेश सरकार ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था,जब उन्होंने प्रवासियों के मदद का महाभियान चलाया हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार अपनी दमनकारी नीतियों को अपनाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन भाजपा के मनशे पर पानी तब फिर गया जब अमेठी सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस का सिपाही-मजदूर का भाई संकल्प के साथ प्रत्येक दिन अमेठी के लगभग 5हजार जरूरत मन्दों तक भोजन अमेठी कांग्रेस के सिपाहियों द्वारा घर-घर तक पहुचाया जा रहा है ।
सेवा सत्याग्रह के आज तीसरे दिन जिला अध्यक्ष श्री सिंघल जी ने गौरीगंज विधानसभा के मुसाफ़िर खाना औरंगाबाद में सैकड़ों ग्रामीणो को देने के बाद खेत खलिहान तक जरूरतमन्दों को दिया, माना मदनपुर के पूरे बढई में दर्जनों बुजुर्गों व महिलाओं के पास बैठकर लन्च पैकेट भोजन दिया साथ ही लॉक डाऊन व करोना पर लोगो से हाल-चाल भी लिया।
गौरीगंज ब्लाक में नरसिंह बहादुर सिंह,अवनीश मिश्र,अनुज त्रिपाठी, ब्लाक जामों में राजकरन तिवारी,अभय दत्त,राममनोहर,मासूम,प्रमोद त्रिपाठी
शाहगढ़ ब्लाक में शत्रुहन सिंह,राम प्रताप पाण्डेय,रामबरन कश्यप सदाशिव शिव यादव,
बहादुर पुर ब्लाक में आईपी माली,रउफ ओदारी,शशि जायसवाल
तिलोई ब्लॉक में पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह,राजेश पांडेय,बाल वाजपेयी
सिंहपुर ब्लॉक में मजहरुल हक,दुर्गेश दीक्षित, रामप्रसाद गुप्ता
अमेठी ब्लॉक में डॉ नरेंद्र मिश्र,धर्मेन्द्र शुक्ल,आदित्य सिंह शुभम सिंह
भादर ब्लॉक में देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुनील सिंह,डॉ अरविंद चतुर्वेदी, प्रशान्त दुवे,राजा
संग्रामपुर में विनोद मिश्रा, लोहा सिंह,शिवेन्द्र विक्रम,हीरामणि कन्नौजिया,
भेटुआ ब्लॉक में अनिल शुक्ला,सर्वेश सिंह,कृपा शंकर यादव सहित सेवा सत्याग्रह में लगे रहे।