गोरखपुर। पिपराइच पुलिस ने इलाके की एक किशोरी की तहरीर पर लखेसरा गांव निवासी एक युवक पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है। पिपराइच कार्यालय के अनुसार इलाके के एक गांव की निवासिनी किशोरी पूजा के लिए शनिवार की शाम को फूल तोड़ने गई थी। आरोप है कि इस दौरान लखेसरा गांव का रहने वाला रूस्तम उसका मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया और गांव के निवासी नगीना के खाली पड़े मकान में ले जाकर उसके साथ जानमाल की धमकी देकर रेप किया। उसके चिल्लाने पर ग्रामीणों को पहुंचा देख रूस्तम वहां से फरार हो गया। वह घर पहुंची और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन घटना के संबंध में पूछताछ करने के लिए रूस्तम के घर गए। उसने धमकी देकर परिजनों को भगा दिया और कहा कि वह नौ अक्टूबर को विदेश चला जाएगा वह लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस रेप और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।