img

कुशीनगर: कप्तान साहब,थानों पर नहीं हो रही सुनवाई
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : थानों पर फरियादियों की सुनवाई हो, किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार न किया जाए। शासन प्रशासन से आदेश आते रहते। एसपी रोजाना कहते हैं, सोमवार को आइजी रेंज ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों से सख्त अंदाज में कहा भी था, लेकिन उसके बाद भी कई में सुधार नहीं हो रहा है। खबर में शामिल बीते सप्ताह के आधा दर्जन प्रकरण तो महज समझाने के लिए हैं। रोजाना जिला मुख्यालय पर छोटी छोटी शिकायत लेकर दौड़ रहे फरियादी हकीकत बता रहे हैं। अधिकांश शिकायतें ऐसी होती हैं जिसमें थानाध्यक्ष नहीं अगर हल्का प्रभारी और सिपाही ही ध्यान दे दें तो निपट जाए पर कोई सुनता नहीं।
हड़काते हैं पहरा और मुंशी जी
थानों पर पहुंचने में सबसे पहले पहरा, मुंशी या दीवान से ही सामना होता है। देखा जाए तो ज्यादातर फरियादी उनके पास ही जाते, लेकिन सुनवाई कम फटकार ज्यादा मिलती है। लोगों का कहना है कि यही सही से सुनने लगें तो खुद व खुद परेशानी दूर हो जाए। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि थानों पर फरियादियों की सुनवाई के कड़े निर्देश हैं। थानों पर फरियादियों से सही व्यवहार हो, उनकी सुनवाई कर त्वरित निस्तारण किया जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह खुद समीक्षा करेंगे और जिसकी भी मनमानी या लापरवाही आई उस पर कार्रवाई होगी।
कुछ इस तरह के हैं प्रकरण
प्रकरण: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरजनगर बाजार मे छोटेलाल वर्मा की जेवरात की दुकान का दीवार तोड़कर लाखो की चोरी बीते सप्ताह के गुरुवार रात्रि को हुई है,लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है दरोगा व सिपाहियों द्वारा तहरीर उठवाने का दबाव बनवाया जा रहा है। उसी बाजार के सब्जी व फल व्यवसायी दो सगे भाईयों के उपर प्राणघातक हमला कर पांच हजार नगदी लूट लिए जाने के मामले मे दरोगा व सिपाही द्वारा तहरीर बदलवाने का दबाव बनवाया जा रहा है।पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है। बरवा पूर्दिल गांव मे घर मे घुसकर दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास के मामले हल्का दरोगा व कस्टेबल द्वारा तहरीर बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। चितहा गांव मे एक किशोरी के साथ दो युवको द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया।जिसमे पीडिता अपनी मां संग थाने पहुचकर तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। उल्टे ही दिवान व पहरा द्वारा खदेड दिया जा रहा है। हल्का दरोगा कस्टेबल द्वारा मामला फर्जी बताकर टालमटोल किया जा रहा है।