[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से इन दिनों पडरौना शहर से होकर गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं है। कठकुइयां रोड, बाईपास सड़क, बेलवा चुंगी चौराहा, जटहां रोड पर जलभराव के चलते सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहन चालक भी हादसे की आशंका से सहमे हुए हैं। अगल-बगल के घरवालों की भी दिक्कत बढ़ गई है।
शनिवार दोपहर में शुरू हुई बारिश रविवार शाम तक जारी रही। कभी रुक-रुक कर तो कभी झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से निजात मिल गई, लेकिन नगर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मुसीबतें बढ़ गई हैं। शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख क्षतिग्रस्त है। कठकुइयां रोड, बाईपास सड़क, बेलवां चुंगी, जटहां रोड, नौका टोला आदि सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में बारिश का पानी भर गया है। इसके अलावा इन सड़कों के किनारे बनी नालियां जाम होने से कुछ दूरी तक सड़क पर घुटने भर पानी भरा हुआ है, जिससे होकर गुजरने वाले वाहनों के चालक हादसे की आशंका से सहमे हुए हैं। इसके अगल-बगल रहने वाले लोगों में जलभराव और कीचड़ से परेशानी हो रही है साथ ही जलजनित बीमारियाें की आशंका बनी हुई है।
नगरपालिका के ईओ एएन सिंह ने बताया कि कई घंटे हुई मूसलाधार बारिश से इस तरह की समस्या आई है। जलनिकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। शहर में जलनिकासी के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव बनाया जाएगा।