[object Promise]
पडरौना, कुशीनगर। बृहस्पतिवार को जिले में 16 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कप्तानगंज क्षेत्र में मिले इनमें आठ मामलों में पांच एक ही मेडिकल स्टोर के सेल्समैन हैं। बृहस्पतिवार को आठ मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 153 हो गई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कप्तानगंज के एसडीएम ने पूरे नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी वार्डों को सील कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार से कप्तानगंज कस्बे की सभी दुकानें व सरकारी व प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता के अनुसार बुधवार की देर रात बीआरडी मेडिकल कालेज से 420 लोगों की रिपोर्ट आई है जिनमें से 16 पॉजिटिव व 404 निगेटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को लक्ष्मीपुर एलवन अस्पताल भेजकर उनके मुहल्लों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील करा दिया गया है।
बृहस्पतिवार को आई इस रिपोर्ट में सर्वाधिक आठ लोग कप्तागनंज क्षेत्र के हैं जिनमें से पांच लोग कस्बे के एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन का काम करते हैं। शेष तीन लोग ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे कस्बे को ही कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी 17 मुहल्लों को अग्रिम आदेश तक के लिए सील करा दिया गया है। इसके कारण नगर में प्रमुख सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की है।
कोरोना गाइड लाइन के पालन के निर्देश
हाटा। बृहस्पतिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने हाटा नगर के दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर जय कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए दवा के दुकानदारों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोरोना से संबंधित गाइड लाइन के पालन में मेडिकल स्टोर संचालक लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।