img

कुशीनगर में खलिहान की भूमि पर हुये अबैध कब्जा को हटवाने का डीएम ने एसडीएम को दिया निर्देश
उपेंद्र कुशवाहा

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नरचोचवा गांंव के धर्मपुर टोला मे खलिहान की भूमि पर राजनीतिक संरक्षण को लेकर कुछ लोगो द्वारा अबैध तरीके से निर्माण कर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा नोटरी ब्यान हल्फी शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से किया गया था।

मामले को गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने एसडीएम सदर को जांच कर ग्रामसभा की भूमि से अबैध अतिक्रमण हटवाकर शीघ्र अख्या देने का लिखित निर्देश दिया है।नरचोचवा गांव के धर्मपुर टोला निवासी शैलेश तिवारी ने जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी को सौपे गए शिकायत पत्र मे लिखा है कि ग्राम सभा की खलिहान भूमि आराजी नम्बर 548 रकबा 0.3480 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों मे खलिहान के नाम से दर्ज है।

जिसमे गांव के सारे किसान लोग गेहूं व धान के सीजन मे मड़ाई करते है।किन्तु वर्तमान में इधर राजनीतिक संरक्षण को लेकर गांव के कुछ दंबग लोगो ने खलिहान की भूमि पर अबैध निर्माण कर कब्जा कर लिया है। जिससे ग्राम सभा के लोगो की फसलों की मड़ाई आदि काफी असुविधा हो रही है।इस लिए राजस्व अभिलेखों मे दर्ज खलिहान की भूमि मे हुये अबैध अतिक्रमण को अविलम्ब खाली कराया जाना आवश्यक है। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने एसडीएम पडरौना सदर रामकेश यादव को जांच कर ग्रामसभा की भूमि से अबैध अतिक्रमण हटवाकर शीघ्र अख्या देने का लिखित निर्देश दिया है।