img

कुशीनगर में गांव से लेकर शहर तक रही योग की धूमग
रिपोर्ट उपेन्द्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को योग की धारा में बहे लोग पूरी तरह से उसके रंग में रंगे दिखे। यह रंग गांव से लेकर शहर तक तो आम आदमी से लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तक पर चढ़ा दिखा।

जिला स्टेडियम में सुबह सात बजे से शुरू योग शिविर में योग प्रशिक्षकों की देखरेख में जिलाधिकारी और एसपी के साथ अधिकारियों,कर्मचारियों व अन्य लोगों ने आसन लगाया। प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व को योग का महत्व समझाया और बताया। डीएम डा. अनील कुमार सिंह ने कहा कि योग,निरोग बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि शरीर की आरोग्यता के लिए योग जरूरी है।

योग शिक्षक सुभाष सिह ने योग के आसन बताया। इस अवसर पर सांसद बिजय कुमार दुबे,विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष जेपी शाही,लल्लन मिश्र,एडीएम विंध्यवासिनी कुमार राय, सीएमओ हरिचरण सिंह,भाजपा नेता केशवनाथ उपाध्याय, एथलीट बीएन मिश्र आदि मौजूद रहे।